लक्सर में हर्षोल्लास से मनाई जा रही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

ख़बरें अभी तक: महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जहां पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है वहीं लक्सर क्षेत्र में भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ अलग-अलग स्थानों पर मनाई गई। स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही स्कूलों में नगर पालिका की ओर से पॉलिथीन से भारत को  मुक्त करने का संदेश भी दिया गया।  नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग ने बच्चों को शपथ ग्रहण करा कर पॉलिथीन बंद करने का आग्रह किया और कहा कि पॉलिथीन से पर्यावरण पूरी तरह से दूषित होता है इसलिए इसका प्रयोग ना करें और बच्चों को प्लास्टिक कचरे के बारे में जानकारी दी गई। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने लक्सर कोतवाली में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया और साथ ही परेड की सलामी भी ली।