एक सामाजिक संस्था जो चला रही कुरुक्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान

ख़बरें अभी तक। कुरुक्षेत्र में एक सामाजिक संस्था हम द्वारा घर घर पॉलिथीन मुक्त अभियान शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 2 अक्टूबर से सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जा रहा है। इसी मुहिम में अब समाजसेवी संस्थाएं भी जुड़ गयी है, जो दुकानदारों और आमजन को कपड़े की थैलियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही है।

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र की समाजसेवी संस्था हम द्वारा ब्रह्मसरोवर से पॉलिथीन मुक्त अभियान शुरू किया गया । जिसके तहत संस्था से जुड़े लोग घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर रहें हैं और लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारें में बता रहे हैं। इस मुहिम के तहत संस्था के तरफ से लोगों को कपड़े की थैलियां बांटी जा रही है।