योगी कैबिनेट की बैठक, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में योगी कैबिनेट की अहम बैठक हुई। 2 घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसके बाद योगी मंत्री मंडल के सदस्य और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी दी।

कैबिनेट बैठक में कुल 21 फैसलों को मंजूरी दी गई। जिसमें से सात फैसले मेडिकल कॉलेज की मंजूरी से जुड़े हुए हैं। बैठक में प्रदेश के सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है।

इसके अलावा हुए अन्य फैसलों में लखनऊ समेत 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। वहीं, नगर निगमों में पेयजल के लिए ग्राम समाज की जमीन लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई,बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर के दूसरे चरण के कार्यों को भी मंजूरी दी गई है,प्रदेश के सभी मंडलों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।

इन प्रस्तावों  पर लगी मुहर 

1-1977 क्रिमिनल एक्ट के फरार आरोपी के गवाहों के बयान रिकार्ड किए जाते हैं अध्याय 11 में 11क को जोड़ा गया

2- यूपी दिव्यांग सशक्तिकरण को लेकर विभागों को लेकर नियमावली का प्रस्ताव पास हुआ

3-दिव्यांग के विभागों में ख और ग श्रेणी के पदों को लेकर नियमावली का प्रस्ताव पास

4-कोर्ट की कार्यवाही में नियम 21 में संशोधन के संबंध में प्रस्ताव पास

5-दूसरे चरण में 14 नए मेडिकल कॉलेज के लिए आज सुल्तानपुर, चंदौली, अमेठी, बुलन्दशहर, औरैया, सोनभद्र, गोंडा में अस्पताल निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव पास

6-3 मेडिकल कॉलेज लखीमपुर, पीलीभीत, ललितपुर में बिना कैबिनेट के बनेंगे

7-नगर विकास विभाग में पेयजल आपूर्ति, सीवेज, ड्रेनेज आदि के लिए ग्राम समाज की भूमि निःशुल्क मिलेगी

8-विधानसभा चायल कौशाम्बी में बस स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव पास

9-नगरीय परिवहन प्रणाली में 14 शहरों में लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, झांसी, मथुरा में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का प्रस्ताव पास

10-18 विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण।

11-गोरखपुर, गाजियाबाद, कन्नौज में ए श्रेणी की प्रयोगशाला बनेंगी

12-विधानसभा चायल कौशाम्बी में बस स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव पास

13-दिव्यांग के विभागों में ख और ग श्रेणी के पदों को लेकर नियमावली का प्रस्ताव पास

14-विधानसभा चायल में बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव हुआ पास.

15 – अलीगढ़ में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था होगी

सभी मंडल मुख्यालय पर यह प्रयोग शालाएं खुलेंगी

16 – 100 डायल के लिए केंद्रीय कोआर्डिनेशन भवन के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी 125 -92 करोड़ लागत

17 – बजट में आवश्यक स्वीकृतियों का प्रस्ताव, 714732.623 लाख रुपये की आवश्यक स्वीकृति

18 – बुंदेलखंड में ग्राम विकास की योजनाओं हेतु कंसलटेंट का एप्रूवल,- सिचाई विभाग के लिए इससे मदद होगी

19 – काशी विश्वनाथ मंदिर, विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु क्षेत्र विकास के लिए 267 सम्पतियों के क्रय के लिए 318.67 करोड़ और जीएसटी की धनराशि दिए जाने का अनुमोदन

20 – वित्त विभाग का एक सामान्य प्रस्ताव

21 – आरबीआई की योजना के तहत अब रिटेल इन्वेस्टर भी बांड खरीद स्केंगे, यूपी में भी यह अनुमोदित