टिकट वितरण में तवज्जो न दिए जाने से राव इंद्रजीत सिंह नाराज

ख़बरें अभी तक। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सांसद धर्मवीर सिंह,  सांसद रमेश कौशिक अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में कामयाब रहे। वहीं राव इंद्रजीत सिंह अभी तक अपने एक भी समर्थकों टिकट नहीं दिला पाए है। अहीरवाल का सबसे बड़ा नेता होने के बावजूद राव समर्थक पटौदी विधायक विमला चौधरी की टिकट कट गई और मुख्यमंत्री समर्थक सत्य प्रकाश जरावता को टिकट मिल गई।

वहीं नारनौल से ओमप्रकाश एडीओ को टिकट सांसद धर्मवीर सिंह की सिफारिश पर मिली तो बावल से डॉक्टर बनवारीलाल को टिकट मुख्यमंत्री से करीबियों के चलते मिली। अब राव चाहते हैं कि रेवाड़ी और कोसली टिकट उनके समर्थकों को मिले। सबसे ज्यादा पेच रेवाड़ी और कोसली सीट पर फंसा हुआ है।

रेवाड़ी, कोसली और गुरुग्राम सीट पर राव इंद्रजीत सिंह अपने समर्थकों की पैरवी कर रहे हैं। कल राव इंद्रजीत ने बीजेपी संगठन महामंत्री बी एल संतोष और हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर से मुलाकाते की और अपना सारा पक्ष आलाकमान के सामने रखा।