अरुण जेटली के परिवार ने पेंशन लेने से किया इनकार, उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र

ख़बरें अभी तक।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के परिवार ने उनको मिलने वाली पेंशन लेने से इनकार कर दिया है. उनकी पत्नी ने राज्यसभा के उपसभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिक कहा कि उनको मिलने वाली पेंशन को उन कर्मचारियों को दान कर दिया जाए जिनकी तनख्वाह कम है. बता दें जेटली परिवार को पेंशन के तौर पर करीब तीन लाख मिलने थे.

संगीता जेटली ने वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर कहा, जिस महान कार्य को अरुण किया करते थे उनके उसी मार्ग पर चलते हुए मैं संसद से अनुरोध करती हूं कि दिवंगत सांसद के परिवार को मिलने वाली पेंशन को जरुरमंद लोगों को दान कर दिया जाए जिसकी जेटली ने दो दशक तक सेवा की है. मुझे पूरा विश्वास है कि अरुण की भी यही इच्छा होती.