उत्तराखंड : प्रदेश में डेंगू को लेकर कांग्रेस ने सरकार को फिर घेरा, नेता प्रतिपक्ष ने रखा उपवास

ख़बरें अभी तक। देहरादून जिले में 45 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के मामले में विपक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। इस तरह से जिले में मौजूदा सीजन में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 3462 पहुंच चुकी है। इस मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश कांग्रेसी नेताओं के साथ सोमवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उपवास पर बठी।

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि डेंगू पर काबू पाने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। अस्पतालों में एक बेड पर तीन-तीन मरीज तक भर्ती करने की स्थिति आ रही है। सरकार न तो इस समस्या को हल कर पा रही है और न ही मरीजों के अस्पताल में उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया है।