नालागढ़ में बिजली की तारों व टेलीफोन की तारों का जगह-जगह बना जाल

ख़बरें अभी तक। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के शहर वासी इन दिनों शहर में बिछी हुई बिजली की तारों व टेलीफोन की तारों से खासे परेशान है। क्योंकि बिजली की तारों और टेलीफोन की तारों के कारण शहर में जगह-जगह जाल बना हुआ है। जिसके चलते बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना हुआ है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली की तारों का टेलीफोन की तारों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विभागों को सूचित किया गया, लेकिन उनकी समस्या हल नहीं हुई।

कभी भी बिजली की तारों से शॉर्ट सर्किट होने के वजह से हो सकता है बड़ा हादसा

वहीं अब यह मामला शहर वासियों द्वारा नगर परिषद नालागढ़ के उपाध्यक्ष के पास पहुंचा है। इस बारे में जब हमने नगर परिषद नालागढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा से बात कि तो उन्होंने कहा है कि शहर में जगह-जगह बिजली की तारों और टेलीफोन की तारों के कारण जाल बुना हुआ है और कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की लगातार उनके पास शिकायतें आ रही है और वह अब इसको लेकर टेलीफोन एक्सचेंज व बिजली विभाग को पत्र लिखेंगे।