हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. लाहुल-स्पीति जिले के बारालाचा दर्रे में करीब नौ इंच हिमपात से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसके साथ ही कुल्लू जिले की चोटियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दो दिनों में प्रदेश में भारी बारिश ने कहर मचा दिया है. बारिश के चलते सरकार को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है.