मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग ने बढ़ाया मतदान का समय

ख़बरें अभी तक: हरियाणा प्रदेश में 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर भिवानी के उपायुक्त सुजान सिंह ने आज पत्रकार वार्ता कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने संबंधी जानकारी दी। चुनाव आयोग की हिदायतों पर चलते हुए हर जरूरतमंद व्यक्ति को मतदान तक पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेवारी रहेगी। दिव्यांगों के लिए मतदान बूथों पर व्हील चेयर व रैंप की व्यवस्था की गई हैं। जिस बूथ पर 20 से ज्यादा दिव्यांग होंगे, वहां पर प्रशासन विशेष गाड़ी लगाएगा। भिवानी के उपायुक्त व जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक किया जा सकेगा। चुनाव आयोग द्वारा समय बढ़ाए जाने के पीछे मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने का लक्ष्य हैं।

24 सितंबर तक जिन मतदाताओं ने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था, उनके वोटर कार्ड बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं को अपना बूथ नंबर नहीं पता है, वे संबंधित बीएलओ के पास जाकर अपना वोट नंबर ले सकते हैं, क्योंकि अबकी बार वोट नंबर नाम के एल्फाबैटिक्ली दिए गए है, जिससे वोटर नंबर ढूंढऩा आसान है। जिन मतदाताओं का वोटर कार्ड खो गया है, वे सरकार द्वारा निर्धारित 12 तरह के अन्य पहचान पत्रों का प्रयोग कर अपना मत डाल सकते हैं। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से मतदाताओं को अपील की कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी होगी, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मतदाता तुरंत प्रशासन से संपर्क करे।