हिमाचल में विदाई से पहले झमाझम बरसा मॉनसून, चोटियों पर हुई बर्फबारी

ख़बरें अभी तक: हिमाचल में एक हफ्ते बाद मानसून की विदाई होगी. बता दें कि इस सप्ताह विदाई से पहले सूबे में मॉनसून जमकर बरसेगा. बीते 3 दिन से हिमाचल में जमकर बारिश हुई है. मनाली, रोहतांग और आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. सूबे में लगातार हो रही बारिश से पारा तीन से चार डिग्री कम हो गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है. बता दें कि पांच अक्तूबर तक हिमाचल में मौसम खराब रहेगा और बारिश का पूर्वनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सोमवार के लिए अलर्ट जारी है.