पच्छाद उपचुनाव: गंगू राम मुसाफिर ने दाखिल किया पर्चा, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर रहे मौजूद

ख़बरें अभी तक: पच्छाद उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से नामांकन दाखिल कर लिया गया है. गंगूराम मुसाफिर के भरोसे कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी करने का रास्ता देख रही है. नामांकन के बाद प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा सरकार के डेढ़ साल के कामकाज से जनता नाराज है। राठौर ने कहा गंगूराम मुसाफिर स्वच्छ और ईमानदार छवि के नेता है सात बार पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से इन्होने जनता का प्रतिनिधित्व किया है। राठौर ने प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए हर मोर्चे पर विफल रहने के आरोप लगाए हैं। राठौर ने कहा है कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो बड़े-बड़े वादे किए थे उन सभी वादों पर सरकार फेल हुई है और जनता लगातार सरकार की नीतियों के चलते परेशान और दुखी है।

उन्होने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे ही चुनाव एजेंडा होंगे और दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लोग सरकार की हर मोर्चे पर हुई विफलता को देखते हुए मतदान करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जीत दिलाएंगे। राठौर ने कहा कि जयराम सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरने में विफल रही है और यही वजह है कि कांग्रेस इन उपचुनाव में जीत दर्ज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी। इस मौके पर पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर भी मौजूद रहे।