शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी की होगी पूजा अर्चना

ख़बरें अभी तक: शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है। मंदिरों में माँ दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जा रही है। रेवाड़ी के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेंगे। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। हर रोज़ माता की प्रतिमा का श्रृंगार किया जाता है।

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है। ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली। इससे ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। नवरात्रि में दुर्गा पूजा के नौ रूपों की पूजा-उपासना की जाती है। मां ने भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। इस कठिन तपस्या के कारण इस देवी को तपश्चारिणी अर्थात् ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया है।