टिकट न मिलने से नाराज आशीष सिकटा,आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरेंगे नामांकन

ख़बरें अभी तक।  पच्छाद उप चुनाव के लिए भाजपा के टिकट की घोषणा होते ही भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी की तरफ से टिकट न मिलने के बाद टिकट के प्रबल दावेदार आशीष सिकटा बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लडेंगे। सिकटा आज 11 बजे पच्छाद नया बस स्टैंड में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। शक्ति प्रर्दशन कार्यक्रम में पच्छाद के युवाओं का सिकटा को भारी समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

बता दें कि आशीष सिकटा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के नेता रहे हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय में कैंपस प्रेजिडेंट रहने के साथ ही सिकटा विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहें हैं, वे ABVP प्रदेश सचिव के पद भी कार्यरत रहे। सिकटा की छवि युवाओं में कर्मठ और जुझारू छात्र नेता की है। ऐसे  में उनका आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरना पच्छाद में बीजेपी के चुनावी समीकरण बिगाड़ सकता है।