चंबा में हाई अलर्ट के चलते जगह जगह पर लगी नाकाबंदी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश हाई अलर्ट के चलते जिला चंबा के अति संवेदनशील सीमांत क्षेत्र के किहार सेक्टर की सीमाओं पर आर्मी व पुलिस ने संयुक्त लंबी पेट्रोलिंग करने के साथ जम्मू कश्मीर व बाहर की ओर से जिला की सीमाओं में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की लंगेरा , संघनी , क़िहार सलूणी सहित दिन रात जगह जगह पर नाकाबंदी कर चैकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चोबंद किया गया है।

इसी के चलते शनिवार को DSP सलूणी राम कर्ण राणा के नेतृत्व में ए. एस आई अनुभव कृष्ण ,मुख्या आरक्षी रविन्द्र कुमार, आरक्षी मनोज कुमार , लोक राम , ने सलूणी चंबा सड़क मगर पर बंजा मोड़ के पास नाकाबंदी कर गाड़ियों की चैकिंग कर गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की.  साथ में गाड़ियों में कर रहे सामान की छानबीन वाहन चालकों को हिदायत दी कि ट्रैफिक नियमों के साथ गाड़ियों में अवैध सामान के साथ कोई संदिग्ध वस्तुओं न लेकर जाएं अन्यथा ऐसे चालकों को किसी भी सूरत में बक्षेगी नहीं या चेकिंग दिन भर चलती रही इसके साथ पुलिस व आर्मी के जवानों ने अति संवेदनशील सेक्टर किहा र की सीमांत क्षेत्र खुंडिमराल से लेकर गुलुमंडी सहित 216 किलोमीटर लंबी सीमांत की सीमाओं पर लंबी पेट्रोलिंग कर जिला में आने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रख कर सुरक्षा व्यावस्था कड़ी कर दी है

जब से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हठाई गई है तब से जम्मू सहित उत्तर भारत व हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है और पुलिस ने आर्मी के साथ सीमांत क्षेत्र की सीमाओं पर लोंग रेंज की पेट्रोलिंग की जा रही है साथ में कठुआ में कुछ आतंकवादी अस्ले के साथ गिरफ्तार किए गए थे उसके उपरांत सुरक्षा व्यवस्था ओर कड़ी कर दी साथ में थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारीयों निर्देश दिए हैं कि हर संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी पर पैनी नजर रखें और रात को भी नाकाबंदी कर गड़ियोंकी चेकिंग की जा रही है