रेणुका मार्ग पर भारी भूस्खलन, बड़े वाहनों की आवाजाही ठप

खबरें अभी तक। मां रेणुका के दर्शन करने करने के लिए पंजाब हरियाणा उत्तराखंड जिला सिरमौर के कई क्षेत्रों से लोग मां रेणुका के चरणों पर शीश झुकाने के लिए पहुंचते हैं आज पहला नवरात्रा है। मंदिरों की और कई श्रद्धालु जाते हैं पर जगह-जगह से मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर श्रद्धालुओं की आवाजाही में समस्या उत्पन्न हो रही है।

ऐसे में जोरदार बारिश से सतौन श्री रेणुका जी मार्ग बिल्कुल बंद दोपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हालांकि विभाग के मशीनें तैनात है पर बार-बार भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही खोलना मुश्किल हो रहा है।