विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सुबह की आरती के साथ नवरात्रों का हुआ आगाज

ख़बरें अभी तक। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सुबह की आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ नवरात्रों का आगाज हुआ। प्रथम नवरात्रे के उपलक्ष्य पर आज माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्रा पूजन किया और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

हालांकि नवरात्रों के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं इसके अलावा मंदिर की सजावट का कार्य इस बार बखूबी किया गया है। मंदिर को सजाने का कार्य करनाल के समाजसेवी संस्था के द्वारा किया गया है। फूलों से सजा मां का मंदिर श्रद्धालुओं के मनों को मोह लेता है।

हालांकि नवरात्रों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है लगभग 600 के करीब पुलिसकर्मी होमगार्ड जवान और एक्स सर्विसमैन फौजी तैनात किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके। इसके अलावा सफाई का भी पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। कुल मिलाकर माता जी के अश्विन नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए।