हिमाचल में फिर से भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. वहीं लाहौल स्पीति में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. मौसम में आए ताजे बदलाव के बाद अक्तूबर के पहले सप्ताह में मानसून के विदा होने की संभावना जताई है. बतातें चले कि पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. अब आने दिनों में भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.