उपचुनाव: कांग्रेस आज घोषित कर सकती है अपने प्रत्याशी, सुधीर ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में उपचुनाव को लेकर आज कांग्रेस अपने दोनों प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा सकती है. खास बात यह है कि आखिरी समय में धर्मशाला से सुधीर शर्मा ने उपचुनाव लड़ने से मना कर दिया है. अब कांग्रेस के लिए धर्मशाला में उम्मीदवार उतारने को लेकर संकट बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुधीर शर्मा ने चुनाव न लड़ने का जिम्मेदार प्रदेश नेतृत्व को ठहराया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान संगठनात्मक ढांचे से क्षुब्ध होकर भारी मन से मैंने उपचुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है. विरोधियों की ओर से मेरे बारे में बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा. इसके साथ ही पच्छाद से गंगूराम मुसाफिर को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि धर्मशाला का पैनल हाईकमान को सौंप दिया गया है, जल्द टिकट घोषित कर दिए जाएंगे.