दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा को देखते हुए उठाये गए कई महत्वपुर्ण कदम

खबरें अभी तक। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को थाना में पंजीकरण करवाने के निर्देश जारी किये गए है जिला पुलिस के दिए निर्देशों के बाद जिला के सभी पुलिस थाना और चौकियों में प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है दशहरा उत्सव के दौरान जिला में बहुत से प्रवासी मजदूर काम करने के लिए आते हैं उन सभी लोगों को पुलिस ने आग्रह किया है कि पंजीकरण करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जाएगी। आपको बता दें जिला पुलिस ने सभी मकान मालिक ठेकेदारों व अन्य सभी ऐसे लोगों को निर्देश जारी किए हैं जिनके पास प्रवासी मजदूर काम करते हैं सभी लोग अपना पंजीकरण थाना करवाएं ताकि किसी घटना से निपटा जा सके।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल ने बताया कि थाना में पंजीकरण शुरू कर लिया गया है। शहर के सभी लोगों से आग्रह है कि उनके पास काम करने वाले प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण थाना में करवाएं ताकि कोई ऐसा व्यक्ति किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त हो या अपराध करके भागे तो उसे पकड़ने में आसानी हो।