भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का फंसा पेच

खबरें अभी तक। महाराषट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा और शिवसेना दोनों के बीच सीटों के बंटवारे का पेच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी में सहमती नहीं हई हैं और दोनों की मांगें भी अलग-अलग हैं। शिवसेना ने 126 सीटों की मांग की है तो वहीं बीजेपी 120 से अधिक सीटें शिवसेना को नहीं देना चाहती है। नई दिल्ली में गुरुवार को महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और स्टेट कोर कमेटी के अलग-अलग सदस्यों के साथ बैठक की।

बताया जा रहा है कि गठबंधन का फॉर्मूला तभी तय होगा, जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे तक मुख्यमंत्री फडनवीस अमित शाह का फैसला पहुंचाएंगे। गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान 28 सितंबर के बाद ही होगा।