सीएम जयराम का चम्बा दौरा हुआ रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया करोड़ों का शिलान्यास

खबरें अभी तक। मौसम की खराबी की वजह से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिला चम्बा का दौरा रद्द हो गया। आज उन्होंने हेलीकॉप्टर से भटियात विधानसभा क्षेत्र के गरनोटा पहुंचना था लेकिन मौसम की खराबी की वजह से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गरनोटा हेलीपेड नहीं पहुंच पाया । मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन यहां के सभी शिलान्यास किये साथ ही लोगों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने ऑनलाइन ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के भवन का शिलान्यास किया । तीन करोड़ 85 लाख की लागत से बनने वाली बलेना से बलेई 6 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन तो वहीं उन्होंने 5 करोड़ की लागत से बनने वाले दरमनाला से रजेंन रोड ,ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले घरटा मोड़ से नलोह में करीब 4 किलोमीटर तक बनाए जाने वाली सड़क का भूमि पूजन की विधिवत घोषणा की ।

वहीं से मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ की लागत से बनने वाली पातका से डलहौजी के सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए भूमि पूजन भी घोषणा की । मुख्यमंत्री ने चुवाड़ी के लिए 19 करोड की लागत से बनने वाली शिविर स्कीम का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया साथ ही उन्होंने 126.34 लाख की लागत से बनने वाले ढलियारा से कैहलू रोड के भूमि पूजन की घोषणा की ।