उत्तराखंड : अस्पतालों में मरीजों का उपचार अब हुआ महंगा

खबरें अभी तक। राज्य के अस्पतालों में मरीजो का उपचार अब महंगा होने जा रहा है। यहां 23 रुपये में बनने वाला ओपीडी का पर्चा आयुष्मान कार्ड धारक का अब 30 रुपये में बनेगा। जबकि जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं है उसका यह पर्चा 60 रूपये में बनेगा। इसके साथ ही 471 रुपये में होने वाला अल्ट्रा साउंड अब 700 रुपये में होगा। आयुष्मान कार्ड धारक के लिए यह सुविधा भी मुफ्त में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारक के लिए लैब की 56 सुविधाएं निशुल्क रहेंगी।

इस तरह का शासनादेश बाकायदा अस्पतालों में पहुंच गया है। चूंकि इसके लिए कंप्यूटर सॉफ्ट वेयर में कुछ संशोधन किए जाने हैं। जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि 1 अक्टूबर से इसे रामनगर में लागू कर दिया जाएगा।