डीएसपी के पद से पहलवान योगेश्वर दत्त ने दिया इस्तीफा, सुभाष बराला से की मुलाकात

सोनीपत जिले के भैंसवाल कलां गांव के पहलवान योगेश्वर दत्त के राजनीति में आने के कयास लोकसभा चुनाव से पहले ही लग रहे थे। भाजपा के कई बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई थी। अमित शाह से भी योगेश्वर मिल चुके हैं। अब राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे पहलवान योगेश्वर की पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात हुई.

योगश्‍वर ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी की अपनी नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया है जिसके बाद भाजपा में उनके जाने के कयास पूरे है.