हिमाचल भाजपा ने टिकट के लिए बनाए पैनल, जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी बीजेपी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टीयों में बैठको का दौर शुरू हो गया है. हालांकि अभी तक दोनों पार्टीयों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारा है. भाजपा ने पच्छाद और धर्मशाला में विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट को पैनल बनाए हैं. बंद कमरे में हुई बैठक में पच्छाद से तीन और धर्मशाला से चार नाम हाईकमान को भेजे बताए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में संभावित प्रत्याशियों पर देर रात तक चर्चा होती रही. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, संगठन महामंत्री पवन राणा, महासचिव चंद्रमोहन ठाकुर, कृपाल परमार, रणधीर शर्मा, राम सिंह के अलावा पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप मौजूद रहे.