फसल ना बिकने को लेकर किसानों ने लगाया जाम, आढ़तियों पर किसानों ने लगाया आरोप

थानेसर अनाज मंडी में पिछले 3 दिन से धान की फसल की खरीद न होने के कारण किसानों ने लिंक रोड जाम कर दिया. जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

दरअसल किसान धान की फसल की खरीद न होने की वजह से परेशान थे. बता दें कि आढ़तियों की तीन दिवसीय हड़ताल की वजह से किसानों की धान की फसल नहीं बिक पा रही थी. किसानों ने कहा कि आढ़ती हड़ताल का हवाला देकर जानबूझकर धान की फसल को नहीं खरीद रहे. किसान तंग होकर कम भाव में धान बेचने को मजबूर हो जाएंगे. जिससे आढ़तियों को फायदा होगा. इसी कारण गुस्साए किसानों ने रोड को जाम कर दिया.