नड्डा से चर्चा के बाद लगेगी टिकट पर मुहर, दो दिनों में हो सकती है भाजपा चुनाव समिति की बैठक

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में उपचुनाव को लेकर बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित कर सकती है. बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों के नाम पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ही आखिरी मुहर लगाएगें. संभावित उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ फोन पर बात करेंगे. इसी तरह से प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय से भी संभावित प्रत्याशियों के संदर्भ में मंत्रणा करेंगे. उसके बाद प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक बुलाई जाएगी. संभावना है कि बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. बतातें चले कि हिमाचल के पच्छाद व धर्मशाला में उपचुनाव होने है. अभी तक कांग्रेस व बीजेपी की और से अपने प्रत्याशियों को फाइनल नही कर पाई है. इसी सप्ताह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सतपाल सत्ती, संगठन महामंत्री पवन राणा प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करने के लिए दिल्ली जा सकते हैं.