पंचकूला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 दिन में पंचकूला पुलिस ने सुलझाई कालका ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

ख़बरें अभी तक। 10 सितंबर की रात कालका निवासी परमिंदर की गाड़ी हायर कर इन आरोपियों ने परमिंदर को हत्या का दिया था. अंजाम कालका निवासी परमिंदर उर्फ बिट्टू की बेरहमी से की गई थी. हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.पांचवा आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर पुलिस का दावा जल्द ही पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पांचों आरोपी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने पहले टैक्सी ड्राइवर परमिंदर को मौत के घाट उतार उसकी गाड़ी लूटी. लेकिन इस दौरान उनका अपने मुखबिर से संपर्क नहीं हो पाया जिसने उन्हें हिमाचल की एक फैक्ट्री में रोजाना 15 से 20 लाख रूपए की ट्रांजैक्शन होने की बात बताई थी. दरअसल ये पांचों आरोपी उसी फैक्ट्री में लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे. लेकिन मुखबिर से संपर्क ना होने के कारण वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए उसके बाद इन आरोपियों ने एटीएम लूटने का भी प्रयास किया. लेकिन असफल रहे और लूटी हुई कार को छोड़कर फरार हो गए. लेकिन पंचकूला पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए 10 दिन में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.