अमेरिका में पीएम मोदी ने लिया हिमाचल का नाम, सीएम ने रात 12 बजे ट्वीट कर ही ये बात

ख़बरें अभी तक । अमेरिका के शहर ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने Howdy Modi कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में   शिमला का जिक्र किया. हिमाचल का अमेरिका में जिक्र होने पर रात 12 बजे प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. ह्यूस्टन में संबोधन में हिमाचल का ज़िक्र करते हुए मोदी ने कहा शिकागो से शिमला, ह्यूस्टन से हैदराबाद, कॉस्‍टन से बेंगलुरु, लाॅस एंजेलस से लुधियाना, न्‍यू जर्सी टू न्‍यू दिल्‍ली तक सैकड़ों मिलियन लोग टीवी के जरिये हमसे जुड़े हैं, जबकि भारत सहित कई देशों में इस वक्‍त आधी रात है.
इस पर रात ट्वीट करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने लिखा कि ह्यूस्टन में भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हिमाचल स्नेह को एक बार फिर से प्रदर्शित करते हुए अपने संबोधन में हिमाचल का ज़िक्र करते हुए “शिकागो से शिमला” कहकर हिमाचल की समस्त जनता का मन मोह लिया है. प्रधानमंत्री मोदी देवभूमि की जनता आपके इस स्नेह को सदैव स्मरण रखेगी व आपका बहुत बहुत धन्यवाद.