सुंदरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकपुर ने झटका गोल्ड मैडल

ख़बरें अभी तक: कुल्लू के भुन्तर में नौंवी कक्षा के छात्र राजकपूर की सफलता से स्कूल प्रधानाचार्य खुश। हाल ही में मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले में किन्नौर के ख़िलाडी को पटखनी देकर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। 4 अक्टूबर को मणिपुर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजकपूर भाग लेगा।  बता दें कि स्कूल पहुंचने पर राजकपुर का प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राजकपुर मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गौरखपुर का रहने वाला है और पिता का नाम अमरजीत और माता का नाम रीता है। दोनो पिछले आठ सालों से कुल्लू में मजदूरी करते हैं। बेटे राजकपूर की सफलता से माता- पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है।

वहीं भुंतर स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज शर्मा ने बताया कि सुंदर नगर में हुई प्रतियोगिता में उनके स्कूल का छात्र स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहा है पूरे स्कूल प्रबंधन की तरफ से वह उसे बधाई देते हैं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि युवक की आगे की पढ़ाई का खर्चा अब स्कूल प्रबंधन भी उठाएगा और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अगर छात्र बेहतर प्रदर्शन करेगा तो उसके लिए और भी जो मदद हो सकेगी वह की जाएगी। भुन्तर स्कूल के छात्र राज कपूर ने बताया कि सुंदर नगर में कोई प्रतियोगिता में जीत का श्रेय वह अपने अध्यापकों को देते हैं और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए वह खूब मेहनत करेंगे और पदक जीतने की पूरी तैयारी करेंगे।