370 हटने के बाद कश्मीर पहुंचे गुलाम नबी आजाद, चार जगहों का ही कर पाएंगे दौरा

ख़बरें अभी तक । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाला अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह प्रदेश पहुंचे आजाद ने शनिवार को श्रीनगर के टीआरसी टैक्सी स्टैंड और एलडी अस्पताल का दौरा किया. बतातें चले कि इससे पहले भी गुलाम नबी आजाद श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षाकारणों का हवाला देते हुए वापिस दिल्ली भेज दिया गया था. गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट से जम्मू कश्मीर जाने की इजाजत देने की अपील करते हुए याचिका दायर की थी. आजाद की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें घाटी के कुछ स्थानों का दौरा करने की इजाजत दे दी थी.इसके बाद ही वह श्रीनगर पहुंचे हैं. कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर, अनंतनाग, जम्मू और बारामुला जाने की इजाजत दी है. गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट को यह आश्वस्त किया था कि वह कश्मीर जाकर कोई रैली नहीं करेंगे.राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने लोगों से बात की और हालात के संबंध में जानकारी ली. वहीं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बड़े निर्णय के बाद 48वें दिन भी घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं. हालांकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.