हिमाचल में उपचुनाव की तारिखों का एलान, टिकट पाने के जुगाड़ में लगे नेता

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में उपचुनाव की तारिखों का एलान होते ही कांग्रेस व बीजेपी में टिकट पाने की दौड़ शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार पर मुहर नहीं लगाई है. बतातें चले कि प्रदेश के पच्छाद व धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने है. ऐसे में अब दोनों पार्टीयों के नेताओं ने टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. बताया जा रहा है कि धर्मशाला से कांग्रेस की और से टिकट पाने के लिए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा दिल्ली में ढेरा जमाए हुए है. इसके साथ में ही पच्छाद से कांग्रेस की तरफ से कुछ नेताओं पर ने जीआर मुसाफिर को मैदान में उतारने पूरी तैयारियां कर ली है. पच्छाद में अभी बीजेपी की तरफ से कोई उम्मीदवार को सार्वजनिक नही किया है. पच्छाद में बीजेपी की और से कई नेता टिकट पाने की होड़ में जुटे हुए है. लोकसभा चुनाव लड़कर विधायक से सांसद बने सुरेश कश्यप की जगह पच्छाद विस क्षेत्र की यह सीट खाली हुई है. सुरेश कश्यप और कृषि एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी गिरिपार यानी सराहां क्षेत्र से हैं. इसलिए, गिरिपार राजगढ़ के लोग चाहते हैं कि क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए विधायक का उम्मीदवार यहां से हो. वहीं, एक धड़ा महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने के लिए लॉबिंग में जुटा है. महिला नेताओं की फेहरिस्त में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी का नाम सामने आ रहा है. रीना कश्यप भी टिकट की दौड़ में शामिल बताई जा रही हैं. एबीवीपी से राजनीति की शुरुआत करने वाले आशीष सिक्टा, प्रेम कश्यप, हीरापाल सिंह, सुनील डोगरा, सुखपाल, अजय कुमार आदि टिकट के दावेदारों में शुमार हैं.