सिरमौर: लापरवाह सिस्टम के कारण क्षेत्र के लोग परेशान, सिस्टम पर लगाया अनदेखी का आरोप

ख़बरें अभी तक: प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की भले ही बात कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर हालात कुछ ओर ही नजर आ रहें हैं। कहीं बिल्डिंग जर्जर है तो कहीं डॉक्टर नहीं, कहीं दवाइयों की सुविधा नहीं। ऐसे ही इन दिनों जिला सिरमौर का कफोटा स्वास्थ्य केंद्र की हालत हो गई है। कहने को तो कफोटा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन यहां पर सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मानक की भी नहीं हैं। जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिस्टम की लाचारी तो देखिए गरीब मजदूर या किसान को फ्री स्वास्थ्य सेवा देने की स्वास्थ्य केंद्रों में कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

सिस्टम के विकास के दावों की तब पोल खुल जाती है जब जमीनी हकीकत कुछ और नजर आती है कफोटा स्वास्थ्य केंद्र पहले एक डॉक्टर के सहारे चल रहा था 19 पंचायतों के लोग उपचार कराने के लिए यहां पहुंचते थे। परंतु सिस्टम की अनदेखी तो देखिए एक डॉक्टर था पर उनकी भी यहां से ट्रांसफर कर दी है। ऐसे में ग्रामीणों को उपचार करवाने के लिए लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करके पौंटा साहिब पहुंचना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि मोदी सरकार गरीबों की समस्याओं को दूर करने की जो बात कह रही है जब तक लापरवाह सिस्टम सही नहीं किया  तब तक गरीबों की कोई भी समस्या दूर नहीं होगी सबसे पहले इस सिस्टम को ही सुधारना होगा। गांव के लोगों ने कहा कि अगर सिस्टम में जल्द से जल्द कोई समस्या का समाधान नहीं किया तो लोग सड़कों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे।