पुलिस कस्टडी में विचाराधीन आरोपी ने कीटनाशक निगल कर की आत्महत्या

खबरें अभी तक। नालागढ़ उपमंडल की बायला पंचायत के तहत सांगरी गांव के एक 45 वर्षीय पुलिस कस्टडी में चल रहे व्यक्ति ने कीटनाशक निगल कर अपनी जान दे दी है। अब इसे पुलिस का खौफ कहे या फिर पुलिस की लापरवाही, लेकिन मामले के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए है। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसका मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज है, जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था और वह 21 तारीख तक पुलिस कस्टडी में था। पुलिस टीम उसे उसके घर से पत्नी की मारपीट में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने ले गई थी, जहां उसने अपने कपड़े ले जाने का बहाना बनाया और कमरे में अकेला चला गया, जहां पहले से ही रखा कीटनाशक उसने निगल लिया। जब तक उसे देखा गया उसके मुंह से झाग निकल रही थी और बाद में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले के बाद में पुलिस इसकी न्यायिक जांच करवा रही है।

जानकारी के अनुसार हरिकृष्ण 45 निवासी गांव व डाकघर सांगरी तहसील रामशहर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। इस दौरान अपनी पत्नी का दांत भी तोड़ दिया था। मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा और इस मामले को महिला पुलिस थाना को सौंपा गया, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी हरिकृष्ण को हिरासत में ले लिया, जिसे अदालत से 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिला हुआ था। पुलिस टीम आरोपी से अपनी पत्नी के साथ मारपीट में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए उसके पैतृक गांव ले गई थी, जहां पर यह हादसा घटित हुआ है। बताया जाता है कि घर में रखा करीब 250 ग्राम कीटनाशक उसने निगल लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। फिलवक्त पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में करवाया जाएगा।