क्लर्कों भी परीक्षा में HSSC करेगा इस बार बड़ा प्रयोग, रोल नंबर के अलावा चेहरा भी होगा स्कैन

HSSC  द्वारा क्लर्कों के 4858 पदों के लिए रोल नं जारी कर दिए गए है जिसकी परीक्षा 21 सितंबर से शुरू हो रही. HSSC इस पर इस लिखित परीक्षा के लिए नया प्रयोग करने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा में पारदर्शिता के लिए पहली बार अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान  की जाएगी।

इसके अलावा परीक्षार्थी के अंगुली मिलान व रोल नंबर का QR code भी Scan होगा। इसका फायदा यह होगा कि जिस परीक्षार्थी का रोल नंबर है, वही इस परीक्षा में बैठ सकेगा। Facial Recognition तकनीक में मशीन चेहरे को स्कैन कर लेती है जिससे पहचान करना आसान हो जाता है।