INX Media Case: पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत आज होगी खत्म

खबरें अभी तक। आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपित देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत आज खत्म होने जा रही है। बता दें कि पी चिदंबरम को आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया जाना है। वहीं पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 23 तारीख को सुनवाई करेगा ऐसे में आज पी चिदंबरम को निचली अदालत से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।

वहीं अगर बात करें मामले की पिछली सुनवाई के दौरान की तो पी चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय के मामले में कोर्ट से गुहार की थी कि उनको ईडी की हिरासत में भेज दिया जाए लेकिन ईडी ने हिरासत में लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने चिदंबरम की उस मांग को नकार दिया था। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम के बाहर निकलने का अब एक ही रास्ता बचा है जब उनको अदालत से जमानत मिल जाए और इसके लिए फिलहाल अब चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट में 23 सितंबर को होने वाली सुनवाई तक इंतजार करना होगा।