आईजीएमसी से सुरक्षाकर्मी को निकाले जाने पर सीटू ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। आईजीएमसी में दो महिला सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई लड़ाई के बाद आईजीएमसी अस्पताल में ख़ूब हंगामा हुआ। लड़ाई के बाद एक महिला सुरक्षा कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया।

जिसके समर्थन में सीटू ने आईजीएमसी में नारेबाज़ी शुरू कर दी और जबरन एमएस के कमरे में घुस गए। इस बीच सुरक्षा कर्मियों और सीटू कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। सीटू ने खूब हंगामा किया और निकाली गई सुरक्षा कर्मी को वापिस लेने की मांग उठाई। सीटू करकार्यताओ ने काफी देर तक एमएस के दफ़्तर में नारेबाजी की।

सीटू के राज्य विजेंदर मेहरा ने कहा कि आइजीएमसी में बिना कारण सुरक्षा कर्मियों को निकाला जा रहा है। अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ सुरक्षा कर्मियों को संरक्षण दिया जा रहा है और पिछले तीन महीने से 20 कर्मियों को निकाल दिया है। इसको लेकर पहले भी अस्पताल प्रशासन को चेताया गया था लेकिन उसके बाद भी एक महिला सुरक्षा कर्मी को निकाला गया और उस पर झूठे आरोप लागये गए और उनका उत्पीड़न किया गया। जिसे किसी भी सूरत में सहन निहि किया जाएगा।