नोएडा: बाइक पर सीट बैल्ट ना लगाने पर युवक का काटा चालान

ख़बरें अभी तक। नोएडा में ट्रैफिक पुलिस वालों ने एक बाइक का सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान किया है। नया बांस निवासी प्रदीप को चार महीने बाद चालान का मैसेज मिला है। बाइक का चालान काटा गया था, लेकिन उस बिना सीट बेल्ट लगाए बाइक चलाने का जुर्माना उन पर लगाया गया है। प्रदीप चालान लेकर सेक्टर-14 ए स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम पहुंचे तो तकनीकी दिक्कत बताकर उन्हें लौटा दिया गया। ई-चालान प्रणाली की तकनीकी खामियां आम जनता को झेलनी पड़ रही है।

कार के चालान पर दुपहिया की फोटो लगने वाली कई शिकायतें सामने आ रही हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस इसे नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) की गलतियां बता पल्ला झाड़ रही है। ई-चालान प्रणाली की व्यवस्था अचानक से गड़बड़ा गई है। चालान देखकर लोग भी अचंभित हो रहे हैं। ट्विटर के माध्यम से इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस से की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी कारण से इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।