हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों का बढ़ेगा मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों की बल्ले बल्ले होने जा रही है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की माने तो अब एमबीबीएस डॉक्टरों को 85000 रुपये महीना  व 3 साल के अनुभव वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर को 150000 रुपये दिया जाएगा. विज ने आज यह जानकारी अंबाला में विशेष नवजात शिशु देखभाल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर दी. हम आपको बता दें कि विज ने आज अंबाला में प्रदेश के पहले सब डिवीजन में आधुनिक तकनीक से लैस विशेष नवजात शिशु देखभाल सेंटर का उद्घाटन किया.

विज ने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए डॉक्टरों की भर्ती पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. विज की मानें तो जिस नए फार्मूले को उन्होंने ईजाद किया है उस फार्मूले के इस्तेमाल से प्राइवेट अस्पतालों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्राइवेट नॉकरी छोड़ कर सरकारी हस्पतालों का रुख कर लेंगे. विज ने बताया कि हर जिले में वॉक इन इंटरव्यू की जाएगी. इसमें जरूरत के हिसाब से डॉक्टरों को कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाएगा. जिसके लिए एमबीबीएस डॉक्टर को 85000 रुपये महीना, 3 साल के अनुभव वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर को 150000 रुपये दिया जाएगा. विज ने बताया की उनकी इस योजना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मोहर लगा दी है और जल्द ही इसे अमली जामा पहना दिया जाएगा.