कुल्लू के दिनेश बने इसरो में टेक्निकल इंजीनियर

ख़बरें अभी तक: कुल्लू जिला की लग घाटी के रहने वाले 33 वर्षीय दिनेश इंडियन स्पेस रिसर्च सेंटर यानी इसरो में अपनी सेवाएं देंगे। देश की सबसे बड़े रिसर्च सेंटर में एकमात्र टेक्नीकल इंजीनियर की पोस्ट निकली थी। दिनेश ने इस टेस्ट को दिया था ओर इस टेस्ट में टॉप क़िया। इसके बाद दिनेश ने 12 सितम्बर को अपनी जवाईनिंग दी है। उनकी जवाइनिंग के दिन उनके परिवार भी साथ था। दिनेश के पिता हीरा ठाकुर एसएसबी से सेवानिवृत्त है और माता इंद्रा देवी ग्रहणी है।

दिनेश के पिता हीरा ठाकुर ओर मामा मोहिंदर ठाकुर ने बताया कि दिनेश ने दसवीं तक कि पढ़ाई भल्यानी स्कूल और जमा दो कुल्लू में हुई है। हीरा ठाकुर ने बताया कि दिनेश ने जमा दो के बाद पोलटेक्निक कि पढ़ाई रोहड़ू से की ओर फिर बी.टेक् की। इसके बाद से वह टेस्ट की तैयारी में लगे थे। दिनेश के मामा मोहिन्दर ठाकुर ने बताया कि दिनेश पढ़ने में होशियार था। उनके छोटे भाई प्रेम जो टीचर है, ने भी उसका मार्गदर्शन किया है। दिनेश अब अगले महीने तक कुल्लू आएंगे। दिनेश कुल्लू जिला से इसरो जाने वाले पहले युवक हैं।