गुरुग्राम में सम्पन्न हुई अंतर्राज्‍यीय पुलिस अधिकारियों की बैठक, जानिए क्या रहें मुद्दे

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम और आसपास के जिलों और राज्यों के बड़े बड़े पुलिस अधिकारियों की कोआर्डिनेशन मीटिंग बुलाई। जिसमें दिल्ली, यूपी, रोहतक, फरीदाबाद, पलवल रेवाड़ी के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा की गई। इस कोआर्डिनेशन मीटिंग का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान क्रिमिनल एक्टिविटी पर नजर रखना होगा और किस तरह से सभी राज्यों और जिलों की पुलिस आपस में कोआर्डिनेशन करेगी।

इस पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अपराध पर भी लगाम लगाने के लिए इस कोआर्डिनेशन मीटिंग में चर्चा की गई कि आसपास के जिलों के जो भी बेल जम्पर या पोस्ट ऑफेंडर अपराधी है, उनको पकड़ने के लिए किस तरह की रणनीति बनाई जाएगी इस पर चर्चा की गई। आज हुई इस कोऑर्डिनेशन मीटिंग में ये भी तय किया गया कि आसपास के राज्यों और जिलो में होने वाले ऑर्गेनाइज्ड क्राइम पर किस तरह लगाम लगानी है।