एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने हरियाणा में 18 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का किया एलान

ख़बरें अभी तक: एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने हरियाणा में आगामी चुनावों में 10 जिलों की 18 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। पार्टी ने कहा कि किसी भी पूंजीपति पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा और अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। एस यू सी आई कम्युनिस्ट के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं हरियाणा राज्य कमेटी के सचिव सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी से राजकुमार बासिया ,तोशाम से रोहतास सैनी, बादशाहपुर से रामकिशन प्रजापत, गुडगांव से वजीर सिंह ,हांसी से सत्यनारायण भटौल, बहादुरगढ़ से भारत ,बेरी से रवि अहलावत,पूंडरी से कृष्णचंद, थानेसर से राजकुमार सारसा,असंध से करतार सिंह मलिक ,कोसली से रामफल भाकली,रेवाड़ी से नरेश कुमार,अटेली से सूबे सिंह यादव,नारनौल से सीताराम,नांगल चौधरी से छाजू राम रावत,राई से जयकरण, सोनीपत से जय भगवान औऱ गोहाना से ईश्वर सिंह दहिया  पार्टी के उम्मीदवार है।

उन्होंने कहा कि जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए शासन की पहल करने वाली स्थिति अब नहीं रही और जिस प्रकार विभिन्न पार्टियां अपने सिद्धांतों व नीतियों से अलग चल रही है उसी राजनीति को दूर करने के लिए वह यह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा जो अन्य वामपंथी दल है जैसे सीपीएम, सीपीआई वह भी कांग्रेस के साथ लगकर कुछ सीटों के लिए अपने आंदोलन का रास्ता छोड़ चुकी है इसलिए उनसे भी अब कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार को सत्ता में चूर बताया और कहा कि इस सरकार ने खरीद-फरोख्त दलबदल की राजनीति को बढ़ावा दिया है और इसके खिलाफ वह जनता के बीच में जाकर प्रचार करेंगे।