सोनीपत पुलिस की अनोखी पहल, यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों को गुलाब का फूल देकर किया जागरूक

ख़बरें अभी तक: मोटर व्हीकल एक्ट नियम लागू होने के बाद देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कहीं लाखों में तो कहीं हजारों में रोज चालान के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन उसी बीच सोनीपत पुलिस ने एक नायाब तरीका अपनाया है। सोनीपत के नेशनल हाईवे पर कुंडली थाना पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया। थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियम जरूरी हैं। लेकिन फिलहाल सभी को जागरूक किया जा रहा है और गुलाब का फूल इसलिए दिया जा रहा है,ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो और यातायात नियमों की पालना करें सकें।

कुंडली थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश जारी हुए हैं कि चालान की जगह सभी वाहन चालकों को जागरूक किया जाए। ताकि वह यातायात नियमों की पालना कर सके। उसी के तहत आज फूल देकर जागरूक किया जा रहा है। ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो और वो ट्रैफिक नियमों की पालना करें सके।