हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे हैं छात्र

ख़बरें अभी तक: पिछले डेढ़ साल से परिक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है देहरी कॉलेज के छात्रों के सब्र का बांध अब टूट गया है। दरसल बी कॉम दूसरे सत्र के अंग्रेजी विषय का सवा साल के बाद भी रिजल्ट न मिल पाने कारण भड़के विधार्थियों ने कॉलेज प्रशासन, हिमाचल यूनिवर्सिटी व सरकार को चेतावनी दे डाली है। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन के भीतर उनका परिक्षा परिणाम नही मिला तो वो कॉलेज के गेट पर ताला जड़ देंगे। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की होगी। पिछले लंबे समय से बच्चे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  की लापरवाही का का खमियाजा भुगत रहे है। विद्यार्थियों का कहना है की अब उनका लास्ट एवं छठा सेमेस्टर भी पूरा हो जाएगा मगर अभी तक दूसरे सेमेस्टर का परिणाम नहीं मिला है।

इसी को लेकर आज पांचवें दिन भी प्रिंसीपल के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे व कक्षाओं का बहिष्कार किया। एनएसयूआई के बैनर तले कक्षाओं के बहिष्कार करते हुए छात्रों ने बताया विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें बार -बार झूठ बोलकर गुमराह कर रहा है। अब तो प्रशासन का यह कहना है कि आपके पेपर ही गुम हो गए हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को अपने पद से त्यागपत्र देते हुए आराम करने तक की सलाह दे डाली। साथ ही न्यायलय में जाने की भी बात कही। इतना ही नहीं बच्चों ने रिजल्ट न मिलने तक कक्षाओं के बहिष्कार जारी रखने की भी बात कही है। इस मौके पर ऋषभ,गौरव,अंकित ,अंकिता ,नितिका ,मनीषा सहित बी कॉम के सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं प्रिंसिपल अशिथ कुमार मिश्रा का कहना है कि इस बारे में विश्वविद्यालय को लिखित में सूचित किया गया है।