पीएम मोदी के “सस्टेनेबल लिविंग और इट राइट इंडिया” की हुई शुरुआत

खबरें अभी तक। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सस्टेनेबल लिविंग और इट राईट इंडिया” का आगाज गुरुग्राम से किया गया है और इस आगाज की शुरुआत भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने की।  भारत सरकार का FSSAI (फ़ूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड आथोरिटी आफ इंडिया ) विभाग ने भी इस आयोजन में एहम भूमिका निभाई है, और विराट कोहली के साथ FSSAI  विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे | इस आयोजन में ना केवल विराट कोहली द्वारा लोगों को सस्टेनेबल लिविंग के लिए सही खाना यानी की पौष्टिक व् गुणवता वाला खाना खाने की सलाह दी बल्की सवच्छता अभियान का भी सन्देश दिया |

विराट कोहली ने माल में इकठ्ठा हुए कचरे को ना केवल अलग अलग किया बल्की माल में मौजूद अपने सभी प्रशंषकों को इसे अपनाने की भी सलाह दी | विराट कोहली ने यह भी समझाया की गुणवता व पौष्टिक खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और “यदि तन स्वस्थ तो समझो मन स्वस्थ ” । विराट कोहली ने अपने फैन्स से कहा कि अपने आसपास साफ सफाई या फिर प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की केवल आप लोगों को बातें नहीं करनी है बल्कि इसको खुद से अपनाना पडेगा और ये हम लोगों को करना है।