चालान की राशि कम करने को लेकर बोले सीएम मनोहर, राशि में नहीं करेंगे कटौती

चालान की भारी भरकम रक्म में जहां आम जनता नाराज है तो वहीं कई राज्यों ने इसे कम करके राहत देने का एलान किया है. तकरीबन 7 राज्य इस एक्ट को ज्यों का त्यों लागू करने के मूड में नहीं है. लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर कहा कि सूबे में चालान की राशि में फिलहाल किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी. साथ ही नए नियमों के तहत लोगों के चालान भी काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि नए ट्रैफिक रूल्स को लेकर डेढ़ महीने तक प्रदेश के लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.

मीडिया से बातचीत में सीएम खट्टर ने साफ कर दिया है कि पहले भी हरियाणा पुलिस ट्रैफिक को लेकर लोगों को जागरूक करती रही है और आगे भी ये जागरूकता अभियान जारी रहेगा. उन्होंने आम लोगों से ट्रैफिक नियम पालन करने की अपील की है.