जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की नई चाल, 60 देशों के समर्थन का किया दावा

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन जुटाने के लिए पाकिस्तान ने अब नई चाल चली है। पाकिस्तान का दावा है कि जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर उसे 60 देशों का समर्थन प्राप्त है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में जम्मू और कश्मीर की परिस्थिति को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त बयान जमा कराया है, उसमें पाकिस्तान ने ये दावा किया है। हालांकि यह देश कौन हैं इसके बारे में उसने बताने से मना कर दिया है।

मंगलवार को यूएनएचआरसी में बयान देने के बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की वेबसाइट पर लिखा है कि उसके जम्मू-कश्मीर वाले बयान को 60 देशों का समर्थन हासिल है लेकिन उसने समर्थन करने वाले देशों की पहचान नहीं बताई है।