टोल न देने वाले वाहनों पर पुलिस ने लगाया प्रतिबंध

खबरें अभी तक। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक आम आदमी की शिकायत के बाद बदरपुर टोल रोड पर दोपहिया वाहन, थ्रीव्हीलर और ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस का कहना है कि जो वाहन टोल नहीं देते उन्हें टोल रोड या उसके फलाई ओवर पर चलने का अधिकार नहीं है उनके लिये सर्विस रोड बना हुआ है अगर ऐसा कोई वाहन करता हुआ पाया जाता है तो उसका नो एंट्री का चालान किया जायेगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बदरपुर टोल पर बने एलिवेटिड पुल के उपर दोपहिया वाहनों की कतार लगी रहती है जिसके चलते अन्य वाहनों को भी चलने में परेशानी का सामना करना पडता है, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने अब टोल न देने वाले वाहनों पर प्रतिबंद्व लगा दिया है।