औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में फैला डायरिया,अब तक दो बच्चों की मौत, 45 उपचाराधीन

ख़बरें अभी तक: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में डायरिया फैलने से दो बच्चों की मौत हो गई है। 45 लोग अस्‍पताल में उपचाराधीन हैं। यह लोग बद्दी के निकटवर्ती झाड़माजरी में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने आसपास के ही किसी प्राकृतिक स्रोत से पानी पीया, जिस कारण उन्हें यह जल जनित बीमारी हो गई है। बीमारी के बाद अचानक से बद्दी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

मामले की गंभीरता को देख हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मामले की जांच के लिए पहुंचे और पानी के सैंपल भी भरे गए हैं। बद्दी सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर अरोड़ा ने बताया आंत्रशोथ यानी डायरिया के काफी मामले उनके पास मंगलवार रात और बुधवार सुबह पहुंचे हैं। कुछ मामलों को नालागढ़ रेफर किया गया है। मरने वाले बच्चों में दो वर्ष का प्रहलाद और तीन वर्ष की भावना शामिल हैं। ये मुरादाबाद जिला के रहने वाले हैं और बद्दी में झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। यहां लगभग 200 झुग्गियां स्थापित हैं जिनके सभी के प्रभावित होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।