हिमाचल के चंबा में फिर कांपी धरती, सोमवार रात को लगे भूंकप के दो झटके

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से लग रहे भूंकप के झटकों से लोग दहशत में है. बतातें चले कि हिमाचल के चंबा जिले में रविवार को दो झटकों के बाद सोमवार को एक घंटे के बीच तीन बार धरती हिली और रात को चौथी बार भूकंप आ गया. चंबा में लग रहे भूंकप के झटकों के कारण लोग डरे हुए है. सोमवार रात को करीब 9.27 बजे चौथी बार धरती हिलने से लोग पूरी तरह से दहशत में आ गए. इस दौरान तीव्रता 3.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र बिंदु जम्‍मू-कश्‍मीर और चंबा के सीमावर्ती क्षेत्र में रहा.