मगरमच्छ के आने से ग्रामीणों में हड़कंप, वन विभाग की टीम ने घंटों बाद मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

खबरें अभी तक। हरिद्वार थाना पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया इब्राहिमपुर गांव के कुछ लोग कल रात के समय को वापस घर लौट रहे थे तभी सड़क के बीच उन्हें अजीब सा जानवर दिखा लेकिन वह उस समय चकित रह गए जब नजदीक जाने पर वहा ममममममको एक बड़ा मगरमच्छ दिखा. मगरमच्छ देख ग्रामीणों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर ग्रामीणों का मौके पर जमावड़ा लग गया. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये और पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया

इब्राहिमपुर गांव के पास में ही एक नदी है जो रोशनाबाद पहाड़ से गांव की और आती है जिसमें सिडकुल का गंदा पानी भी आ रहा है इस नदी के ज़रिए ही यह मगरमच्छ यहां तक पहुंचा है मगरमच्छ को नदी के किनारे पहले भी कई बार देखा गया है ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को कई बार इस मामले से अवगत कराया मगर वन विभाग के आलाधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई

कल देर रात फिर मगरमच्छ के नदी से बाहर निकलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया वन कर्मी नंद किशोर पांडे का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ के आने की हमें सूचना दी गई थी सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे मगरमच्छ को हमारे द्वारा घंटो कि मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है अब इस मगरमच्छ को गंगा में छोड़ दिया जाएगा ग्रामीणों द्वारा हमें बताया गया है कि यहां पर एक और मगरमच्छ है हम उसको भी जल्द रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ देंगे

पथरी थाना क्षेत्र में आए दिन नहर से मगरमच्छ निकलकर बाहर आ जाते हैं इस वजह से क्षेत्र में खौफ का माहौल है ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी सूचना वन विभाग को दी जाती है मगर वन विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है अब इस मगरमच्छ को तो वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया मगर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को एक और मगरमच्छ के बारे में बताया गया है देखना होगा वन विभाग कब तक दूसरे मगरमच्छ को भी रेस्क्यू कर गंगा में छोड़ता है